अहमदाबाद (गुजरात): गुजरात में फर्जी डॉक्टरों और अस्पतालों का मामला एक बार फिर सामने आया है। अहमदाबाद के नाना चिलोडा गांव में एक व्यक्ति बिना किसी मेडिकल डिग्री के अस्पताल चला रहा था। आरोपी धर्मेंद्र उर्फ संजय पटेल ने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर ‘थ्री स्टार हॉस्पिटल’ नाम से अस्पताल खोल रखा था जिसमें आईसीयू और ट्रामा सेंटर तक का संचालन किया जा रहा था।
फर्जी दस्तावेज और मरीजों से ठगी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) का नकली सर्टिफिकेट तैयार करवाया था। इसके अलावा गुजरात मेडिकल काउंसिल के पंजीकरण नंबर का भी दुरुपयोग किया जा रहा था। अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीजों से अवैध रूप से पैसे वसूले जाते थे और फर्जी मेडिकल रिपोर्ट व केस पेपर बनाए जाते थे।
बीमा कंपनियों से ठगी का भी आरोप
पुलिस के अनुसार आरोपी मरीजों को झूठे वादे करके बीमा क्लेम पास कराने का आश्वासन देता था। इसके लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर बीमा कंपनियों से पैसे लिए जाते थे।
पुलिस ने किया खुलासा
एसीपी वी.एन. यादव ने बताया कि आरोपी ने अहमदाबाद के न्यू शाहीबाग क्षेत्र में स्थित एक कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर यह फर्जी अस्पताल किराए पर लेकर संचालित किया था। बिना किसी कानूनी पंजीकरण के अस्पताल चलाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।