Dastak Hindustan

YouTube सिखा न सका सर्जरी! युवक ने खुद किया ऑपरेशन, पहुंचा अस्पताल

मथुरा (उत्तर प्रदेश): मथुरा जिले के वृंदावन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पेट में दर्द से परेशान एक युवक ने खुद ही अपना ऑपरेशन कर लिया। YouTube वीडियो देखकर उसने न केवल अपने पेट में चीरा लगाया बल्कि प्लास्टिक के धागे से 11 टांके भी लगा लिए। लेकिन जब दर्द असहनीय हो गया तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

YouTube देखकर किया सर्जरी का फैसला
वृंदावन के सुनरख निवासी 32 वर्षीय राजाबाबू, जो एक किसान हैं और बीबीए कर चुके हैं बीते कुछ दिनों से पेट दर्द से परेशान थे। जब दर्द बढ़ा तो उन्होंने YouTube पर ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी देखी और मथुरा के मेडिकल स्टोर से जरूरी उपकरण खरीद लाए। उन्होंने खुद को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया और ब्लेड से पेट में 7 सेंटीमीटर का चीरा लगाकर ऑपरेशन कर डाला।

ऑपरेशन के बाद बिगड़ी हालत, डॉक्टर भी रह गए हैरान
ऑपरेशन करने के बाद राजाबाबू ने प्लास्टिक के धागे से टांके लगा लिए, लेकिन कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी। मजबूर होकर उन्होंने परिवार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। डॉक्टरों ने जब युवक की हालत देखी और उसकी कहानी सुनी, तो वे भी दंग रह गए। डॉक्टरों ने बताया कि खुद से किए गए इस ऑपरेशन के कारण पेट में गंभीर संक्रमण फैल सकता है।

आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर शशि रंजन ने बताया कि राजाबाबू का 15 साल पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन हो चुका था। बिना किसी विशेषज्ञ की देखरेख में खुद से ऑपरेशन करने के कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई है जिससे पेट के अंदर संक्रमण फैलने का खतरा है। इसी कारण उन्हें तुरंत आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पेट रोगियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर
इस बीच मथुरा के एसकेएस हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर में पेट के रोगों से जुड़ी समस्याओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। प्रो. गुलशन कुमार ने बताया कि पेट रोग, फिस्टूला, पाइल्स आदि से ग्रसित मरीजों के लिए यह शिविर सोमवार से शुरू होगा जहां शुरुआती 500 मरीजों को निशुल्क परामर्श और जांच की सुविधा मिलेगी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *