लाहौर (पाकिस्तान): पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक उड़ान पीके-306 जो गुरुवार सुबह कराची से लाहौर पहुंची, ने हवाई अड्डे पर सभी को चौंका दिया। जब विमान लाहौर एयरपोर्ट पर उतरा तो क्रू मेंबर्स ने पाया कि मुख्य लैंडिंग गियर के छह पहियों में से एक गायब था। यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा सवाल बन गई है – आखिर यह पहिया कहां गया?
पहिए की ‘गायब’ गाथा
एयरलाइन प्रवक्ता के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि विमान के कुछ पहिए के टुकड़े कराची एयरपोर्ट पर मिले हैं। सवाल यह उठता है कि क्या विमान बिना पहिए के ही उड़ान भरा था या फिर यह हवा में ही अलग हो गया? सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं यहां तक कि कुछ यूजर्स इसे ‘पहिए की चोरी’ से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि एयरलाइन ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
यात्रियों की जान बची, लेकिन जांच जारी
गनीमत रही कि विमान सुरक्षित लैंड कर गया और किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। पायलट और ग्राउंड स्टाफ ने जब निरीक्षण किया तब जाकर पता चला कि एक पहिया लापता है। अब पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का सुरक्षा विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है।
इससे पहले नेपाल में भी इसी तरह की घटना देखी गई थी जहां लैंडिंग के दौरान विमान के पहियों को लेकर तकनीकी समस्या सामने आई थी। क्या यह लापरवाही का मामला है या किसी बड़े सुरक्षा चूक का संकेत? जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।