सोनीपत (हरियाणा): भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की होली के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सदर थाना गोहाना इलाके के जवाहरा गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगा है जिसका सुरेंद्र के साथ जमीन को लेकर विवाद था।
पुलिस के अनुसार सुरेंद्र ने गांव में अपनी बुआ के नाम से जमीन खरीदी थी जिसे लेकर उनसे रंजिश थी। हमलावर ने सुरेंद्र को जमीन पर पैर नहीं रखने की धमकी दे रखी थी। सुरेंद्र ने जमीन की जुताई कराई थी जिससे गुस्साए पड़ोसी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने शव को गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।