नई दिल्ली: होली का त्योहार नजदीक आते ही दिल्ली से यूपी, बिहार और अन्य राज्यों को जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। ट्रेनों और बसों में सीट मिलना मुश्किल हो गया हैnजिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
यूपी रोडवेज (UPSRTC) ने कश्मीरी गेट, आनंद विहार, सराय काले खां और कौशांबी डिपो से 250 अतिरिक्त बसें चलाने का दावा किया है। वहीं उत्तर रेलवे ने 404 विशेष ट्रेन फेरे और जनरल डिब्बों में अधिक यात्रियों के लिए ऑन-डिमांड ट्रेनें चलाने की बात कही है। लेकिन यात्रियों की भारी भीड़ इन तैयारियों पर भारी पड़ रही है।
आरक्षित टिकट नहीं मिलने से लोग कर रहे जनरल कोच में सफर
बिहार के मोतिहारी निवासी अजय कुमार ने बताया कि वे कई दिनों से आरक्षित टिकट की कोशिश कर रहे थे लेकिन किसी भी ट्रेन में सीट नहीं मिली। मजबूरी में उन्होंने परिवार के चार सदस्यों के साथ जनरल टिकट पर यात्रा की। अजय ने कहा, “होली अपनों के साथ ही अच्छी लगती है भीड़ देखकर डर तो लग रहा है लेकिन घर जाना जरूरी है।”
स्टेशनों और बस अड्डों पर बढ़ी भीड़
आनंद विहार रेलवे स्टेशन कश्मीरी गेट और सराय काले खां बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। कई यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है तो कुछ टिकट नहीं मिलने के कारण बस और ट्रेन बदलने को मजबूर हैं।
यात्रियों का कहना है कि प्रशासन को व्यवस्था और बेहतर करनी चाहिए ताकि हर कोई अपने घर सही समय पर पहुंच सके और होली का त्योहार अपने परिवार के साथ खुशी से मना सके।