बोलन (बलूचिस्तान): पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने एक यात्री ट्रेन ज़फर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। इस घटना में करीब 120 यात्री बंधक बन गए हैं। जब पाकिस्तानी सेना ने बचाव अभियान शुरू किया तो मुठभेड़ में 6 सैनिक मारे गए।
कैसे हुआ हमला?
BLA ने बताया कि उसने मशकफ, धादर और बोलन इलाके में ट्रेन पर हमला किया। आतंकियों ने पहले रेलवे ट्रैक पर बम धमाका किया जिससे ट्रेन रुक गई। इसके बाद हथियारबंद आतंकियों ने ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया।
आतंकियों की धमकी
BLA ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना कोई भी कार्रवाई करती है तो सभी 120 बंधकों की जान खतरे में पड़ सकती है। आतंकियों ने इस हमले को सुनियोजित ऑपरेशन बताया है।
पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया
अब तक सेना ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। सेना हाईजैक हुए यात्रियों को छुड़ाने के लिए रणनीति बना रही है।
स्थिति गंभीर बनी हुई है और पूरे पाकिस्तान में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है।