तुरबत (पाकिस्तान): बलूचिस्तान के तुरबत शहर में शुक्रवार रात अज्ञात बंदूकधारियों ने कट्टरपंथी स्कॉलर मुफ्ती शाह मीर की गोली मारकर हत्या कर दी। मीर पर भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के अपहरण में ISI की मदद करने का आरोप था।
मस्जिद से निकलते वक्त मारी गई गोली
पुलिस के मुताबिक रमजान की तरावीह नमाज के बाद जब मीर मस्जिद से बाहर आ रहा था तभी बाइक सवार हमलावरों ने उसे गोलियों से भून दिया। गंभीर हालत में उसे तुरबत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
ISI के लिए करता था काम?
मीर पाकिस्तान की कट्टरपंथी पार्टी जेयूआई-एफ से जुड़ा था और ISI के कई गुप्त ऑपरेशनों में मदद करता था। ड्रग्स, हथियार तस्करी और आतंकवादी गतिविधियों में उसकी संलिप्तता की भी बात कही जाती है।
कुलभूषण जाधव के अपहरण में भूमिका
मीर पर 2016 में ईरान से भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के अपहरण में जैश-अल-अदल आतंकियों के साथ मिलकर पाकिस्तानी सेना को सौंपने का आरोप था।
पहले भी हो चुके थे हमले
मीर पर इससे पहले दो बार जानलेवा हमले हो चुके थे। हाल ही में जेयूआई-एफ पार्टी के दो अन्य नेताओं की भी इसी तरह हत्या हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।