नोएडा (उत्तर प्रदेश): नोएडा के सेक्टर-32 स्थित डंपिंग ग्राउंड में बुधवार को भीषण आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैली जिससे आसपास का इलाका धुएं से घिर गया। आग की चपेट में आई कुछ झुग्गियां और वहां खड़े कुछ कमर्शियल वाहन भी जलकर खाक हो गए।
आग से मची अफरा-तफरी
डंपिंग ग्राउंड में आग लगते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। झुग्गी में रहने वाले लोग अपना सामान बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया।
छह दमकल गाड़ियों ने पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस और प्रशासन सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।
तेज हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें
इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में मौसम परिवर्तन के चलते तेज हवाएं चल रही हैं जिससे आग तेजी से फैली। स्थानीय लोगों को आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने आग लगाई होगी हालांकि अभी जांच जारी है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।