पटना (बिहार): पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस परिसर में सोमवार को बमबाजी की घटना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दो छात्र गुटों में झड़प के बाद बदमाशों ने बम फेंक दिया जिससे पूरा इलाका गूंज उठा।
घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र की है जहां संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की गाड़ी पर भी बम से हमला किया गया। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
बम धमाके के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।