Dastak Hindustan

ऑस्कर 2025: ‘अनुजा’ हारी, ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ को अवॉर्ड

लॉस एंजिल्स (अमेरिका):- 97वें अकादमी अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ जहां हॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला। इस साल 23 कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड दिए गए, जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, डायरेक्टर, ओरिजिनल सॉन्ग और अन्य महत्वपूर्ण श्रेणियां शामिल थीं।

भारत के लिए इस बार का ऑस्कर थोड़ा निराशाजनक रहा। प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ लाइव एक्शन कैटेगरी में ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ से हार गई। इस कैटेगरी में ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ को विजेता घोषित किया गया।

ड्यून: पार्ट टू का जलवा, जीते दो ऑस्कर
साइंस-फिक्शन फिल्म ‘ड्यून: पार्ट टू’ ने इस बार दो बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए— बेस्ट साउंड और बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स। गैरेथ जॉन, रिचर्ड किंग, रॉन बार्टलेट और डग हेम्पहिल ने बेस्ट साउंड का अवॉर्ड स्वीकार किया जबकि निर्देशक डेनिस विलेन्यूवे की यह फिल्म विजुअल इफेक्ट्स में भी बाजी मार गई।

‘नो अदर लैंड’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का खिताब
सेलेना गोमेज और सैमुअल एल. जैक्सन ने ‘नो अदर लैंड’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का ऑस्कर दिया। इस कैटेगरी में ‘ब्लैक बॉक्स डायरीज’ और ‘पोर्सिलेन वॉर’ जैसी डॉक्यूमेंट्री से कड़ी टक्कर मिली थी।

‘एमिलिया पेरेज’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस जीता
फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ के गाने ‘एल माल’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला। साथ ही इसी फिल्म के लिए जो सलदाना ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब जीता।

अन्य बड़े विजेता:
– बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: ‘विकेड’ (नाथन क्राउली और ली सैंडेल्स)
– बेस्ट एडिटिंग: ‘अनोरा’
– बेस्ट मेकअप: ‘द सब्सटेंस’
– बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले: ‘कॉन्क्लेव’ (पीटर स्ट्रॉघन)
– बेस्ट एनिमेटेड फीचर: ‘फ्लो’ (लातवियाई फिल्म)
– बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले: ‘अनोरा’ (सीन बेकर)

ऑस्कर 2025 की इस रात में कई दिग्गज फिल्मों ने बाजी मारी लेकिन भारत को इस बार निराशा हाथ लगी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *