Dastak Hindustan

छावा’ ने कुछ घंटों में तोड़ डाले देशभर की 8 फिल्मों के सारे रिकॉर्ड, बनी 2025 में इतिहास रचने वाली पहली फिल्म

मुंबई (महाराष्ट्र):  छावा का ओपनिंग डे कलेक्शन
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के पहले दिन की कमाई से जुड़ी शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ दिखाई है। सैक्निल्क पर उपलब्ध 9:05 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 30.03 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं। इनमें फेरबदल हो सकता है। फिल्म के आंकड़ों से जुड़ी हालिया अपडेट हम आपको थोड़ी-थोड़ी देर में देते रहेंगे।

कितनी है बजट
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘छावा’ का बजट करीब 130 करोड़ रुपये है। जिनमें से फिल्‍म के निर्माण पर 110 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं जबकि 20 करोड़ प्रमोशन का बजट रहा है. खास बात यह है कि इस साल अभी तक पहले द‍िन सबसे अध‍िक कमाई करने वाली हिंदी फिल्‍म ‘स्‍काई फोर्स’ रही है, जिसने 12.25 करोड़ का नेट कलेक्‍शन किया था। ‘छावा’ ओपनिंग डे पर इससे दोगुनी कमाई कर सकती है और 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली है।

छावा’ की  एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, ‘छावा’ ने प्री-बुक टिकट बिक्री के जरिए लगभग 13.78 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने देशभर में 14,063 से अधिक शो से 4.87 लाख से ज्यादा टिकट सेल कर हैं।  हालांकि नेट एडवांस बुकिंग का आंकड़ा अभी 13 करोड़ रुपये है।लेकिन ब्लॉक की गई सीटों को शामिल किया जाए तो इसका कुल आंकड़ा 17.89 करोड़ रुपये हो जाएगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *