बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। छत्रपति शिवाजी के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए हैं। उनके साथ मेन लीड में रश्मिका मंदाना हैं। विक्की कौशल ने इस फिल्म में जबरदस्त काम किया है उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए हैं। इसी वजह से छावा को लेकर बज बहुत तगड़ा है। रिपोर्ट्स की माने तो छावा विक्की कौशल की अब तक की सारी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
छावा ने एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई
विक्की कौशल की फिल्म छावा की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 17.89 करोड़ की कमाई पहले ही कर चुकी है। यानी विक्की ने अपनी सारी फिल्मों के रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिए हैं। एक नया रिकॉर्ड सेट करने के लिए विक्की कौशल तैयार हैं। उनकी ये फिल्म शानदार कमाई करने वाली है।
छावा की बात करें तो इसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के साथ अक्षय खन्ना अहम किरदार निभाते नजर आए हैं।
फिल्म ‘छावा’ के 12,344 शोज की एडवांस बुकिंग बीते सोमवार से चल रही है। इस बीच विक्की कौशल और फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना भारत भ्रमण भी कर आए हैं। बुधवार को दोनों शिरडी के साईं बाबा मंदिर में भी दिखे। फिल्म रिलीज के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट के अनुसार फिल्म के करीब साढ़े तीन करोड़ टिकट गुरुवार शाम तक बिक चुके हैं और इससे फिल्म ने करीब 9.91 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये विक्की कौशल की अब तक सिनेमाघरों में रिलीज किसी भी फिल्म की रिलीज की पहले दिन की गई कमाई से ज्यादा का कलेक्शन है।
वैसे ‘छावा’ पर ब्लॉक बुकिंग का भी आरोप लगा है। इसलिए अब देखना होगा ये वीकेंड पर कितना कलेक्शन करती है। इसी से पिक्चर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। अगर ये फिल्म बढ़िया रही तो विकी कौशल के करियर की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्मों में से एक भी हो सकती है।