वॉशिंगटन (अमेरिका):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दो दिवसीय अमेरिका दौरा सफलतापूर्वक समाप्त कर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप सहित कई शीर्ष नेताओं और उद्योगपतियों से मुलाकात की।
व्हाइट हाउस में हुई विस्तृत चर्चा
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में करीब चार घंटे तक गहन चर्चा हुई जिसमें दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में रक्षा सहयोग, व्यापारिक संबंध, ऊर्जा सुरक्षा, तकनीकी सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई।
बांग्लादेश और अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठा
बैठक के दौरान बांग्लादेश के हालात पर भी चर्चा हुई, जहां पीएम मोदी ने वहां की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और भारत की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इसके अलावा अवैध प्रवासियों का मुद्दा भी प्रमुख रहा। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत अपनी जिम्मेदारी निभाएगा और अवैध प्रवासियों को वापस लेने के लिए प्रतिबद्ध है।
एलन मस्क और विवेक रामास्वामी से मुलाकात
अपने अमेरिका प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क और भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी से भी मुलाकात की। इन बैठकों में भारत में निवेश और तकनीकी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।
भारत-अमेरिका संबंधों को मिली नई मजबूती
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस यात्रा को बेहद सार्थक करार दिया और कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद यह यात्रा दोनों देशों के मजबूत संबंधों का प्रमाण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दौरे के सकारात्मक परिणाम जल्द देखने को मिलेंगे।