कोच्चि (केरल) : केरल के कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में पांच सीनियर छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। ये छात्र फर्स्ट ईयर के छात्रों के साथ क्रूर रैगिंग करते थे। बुधवार को कॉलेज ने इन पांचों छात्रों को निलंबित भी कर दिया। तीन फर्स्ट ईयर छात्रों की शिकायत पर यह गिरफ्तारी हुई।
जिन छात्रों को ग़िरफ़्तार किया गया है उनके नाम हैं, सैम्युल (20 साल), जीवा (19 साल), रिजिल जिथ (20 साल), राहुल राज (22 साल) और विवेक (21 साल)।
जब पीड़ित छात्रों में से एक के मां-बाप ने कहा कि उन्हें मामले की रिपोर्ट पुलिस में करानी चाहिए तब जाकर पीड़ित छात्रों की हिम्मत बढ़ी और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस के मुताबिक़ जैसे ही उनका फ़र्स्ट ईयर का बैच शुरू हुआ तब से ही उनकी रैगिंग शुरू हो गई।
स्थानीय गांधीनगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ श्रीजित टी ने बीबीसी से कहा, “सीनियर छात्र जबरन उनसे पैसे उगाहते और उनसे शराब लाने को कहते।”
प्राइवेट पार्ट पर बांधे डंबल, नुकीली वस्तु से मारा
वो यही नहीं रुके, उन सीनियर छात्रों ने उन जूनियर लड़कों को कंपास और नुकीली वस्तुओं से मार-मार कर घायल भी कर दिया। जब पीड़ित छात्र दर्द में तड़पने लगे और तेज-तेज चीखने-चिल्लाने लगे तो सीनियर छात्रों ने उनके घाव और मुंह पर जबरन लोशन लगा दिया। बड़ी मुश्किल से पीड़ित छात्र वहां से निकल पाए। उनकी हालत देखकर दूसरे सभी छात्र सहम गए।
पांच आरोपी छात्रों के खिलाफ FIR
पुलिस एक्शन के बाद कॉलेज प्रशासन की नींद भी जागी। जिसके चलते कोट्टायम के कॉलेज ने इस शर्मनाक वारदात से जुड़े सभी पांच आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपी छात्रों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्रों ने कंपास से जूनियर छात्रों को घायल किया है। कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि इस मामले में एंटी रैगिंग एक्ट के तहत जांच करवाई गई है।
यह घटना कोच्चि में एक 15 वर्षीय स्कूली छात्र की आत्महत्या के कुछ हफ़्ते बाद हुई है। छात्र की मां ने आरोप लगाया कि उसके बेटे के साथ क्रूरता से पेश आया गया, जिसके कारण वो आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया।