Dastak Hindustan

नोएडा के खिलौने दुनियाभर में, हजारों को रोजगार

ग्रेटर नोएडा:- भारत के खिलौना उद्योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहा टाय पार्क जल्द ही उत्पादन शुरू करेगा। अगले दो साल में यहां की 134 इकाइयों में खिलौने बनाए जाएंगे जो दुनिया भर के बाजारों में पहुंचेंगे। इस साल के अंत तक कुछ इकाइयों में उत्पादन शुरू होने की संभावना है।

रोजगार के नए अवसर

इस पार्क के बनने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा खासकर महिलाओं के लिए यह सुनहरा अवसर साबित होगा। कम शिक्षा प्राप्त महिलाएं भी थोड़े से प्रशिक्षण के बाद आजीविका कमा सकेंगी।

 

134 में से 94 प्लॉट की हो चुकी है रजिस्ट्री  

100 एकड़ में फैले इस खिलौना पार्क में 1,000 से 10,500 वर्गमीटर के भूखंड आवंटित किए गए हैं। इनमें से 94 भूखंडों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है और कई इकाइयों का निर्माण भी शुरू हो गया है।

 

खिलौनों का केंद्र होगा कॉमन फैसिलिटी सेंटर

पार्क में 5 एकड़ में कॉमन फैसिलिटी सेंटर विकसित किया जाएगा, जहां खिलौनों की डिज़ाइन, रिसर्च, विपणन और आधुनिक मशीनरी की सुविधाएं मिलेंगी। इससे खिलौना निर्माताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

 

एजुकेशनल और सॉफ्ट खिलौनों का होगा निर्माण

Version 1.0.0

यहां एजुकेशनल टॉय और सॉफ्ट टॉय बनाए जाएंगे जिनमें कपड़े और लकड़ी के खिलौने भी शामिल होंगे। ये न सिर्फ बच्चों के मनोरंजन के लिए होंगे बल्कि उनके सीखने में भी मदद करेंगे।

 

नोएडा एयरपोर्ट से होगा ग्लोबल एक्सपोर्ट

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के अनुसार यह सेक्टर 33 में विकसित हो रहा है और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास होने के कारण खिलौनों को दुनियाभर में पहुंचाना आसान होगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *