(नई दिल्ली): दिल्ली में चुनाव नतीजों से पहले दिल्ली की हर एक सीट का एग्जिट पोल जानिए। किस सीट पर कौन बाजी मार रहा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग बुधवार को समाप्त होने के बाद तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए। ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है। एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों में ‘पोल डायरी’ भी है। पोल डायरी के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की 42 से 50 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी 18 से 25 जबकि कांग्रेस 0 से 2 और अन्य 0 से 1 सीट पर जीत सकती है।
इसके अलावा वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 44.84 प्रतिशत, 41.83 प्रतिशत, कांग्रेस 9.17 और अन्य को 4.17 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है।
इस बीच पोल डायरी ने गुरुवार को दिल्ली की सभी 70 सीटों का एग्जिट पोल जारी किया। इस एग्जिट पोल में कौन-सी पार्टी का उम्मीदवार कहां से जीत रहा है और कहां टफ फाइट है इसका अनुमान लगाया गया है. ऐसे में आइये पोल डायरी के सीटों के हिसाब से जारी किए एग्जिट पोल पर एक नजर डालते हैं।