Dastak Hindustan

रिजल्ट से पहले दिल्ली कांग्रेस में कलह, जेपी अग्रवाल के बेटे का आरोप, ‘संदीप दीक्षित ने AAP उम्मीदवार की…’

(नई  दिल्ली): दिल्ली चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस में कलह के संकेत दिख रहे हैं। चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार मुदित अग्रवाल ने नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित पर हमला बोला।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे नहीं आए लेकिन उसके पहले ही प्रदेश कांग्रेस नेताओं का मनमुटाव खुल कर सामने आ गया है। सीनियर कांग्रेस नेता जेपी अग्रवार के बेटे और चांदनी चौक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुदित अग्रवाल ने नई दिल्ली सीट से पार्टी के उम्मीदवार संदीप दीक्षित पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की मदद की कोशिश की।

संदीप दीक्षित की बहन को लेकर  क्या बोले?

मतदान ख़त्म होने के अगले ही दिन मुदित अग्रवाल ने आरोप लगाए कि चांदनी चौक सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पूरनदीप साहनी की मदद करने के लिए संदीप दीक्षित ने अपनी बहन के जरिए कांग्रेस का चुनाव कार्यालय हटाने के लिए मकान मालिक पर दबाव बनाया। मुदित अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि संदीप दीक्षित की बहन लतिका ने मकान मालिक को फ़ोन कर संदीप दीक्षित का चुनाव कार्यालय हटवाने को कहा था।

पिता के अपमान का भी लगाया आरोप

मुदित अग्रवाल ने संदीप दीक्षित पर अपने पिता का अपमान करने का आरोप भी लगाया है।  दरअसल चुनाव के दौरान एक इंटरव्यू में संदीप दीक्षित ने जेपी अग्रवाल को इशारों में ‘सेमी-रिटायर्ड’ बता दिया था। इससे नाराज मुदित अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि संदीप दीक्षित पार्टी कार्यकर्ताओं से कटे रहते हैं जबकि जेपी अग्रवाल के दरवाजे सबके लिए खुले रहते हैं।  मुदित अग्रवाल ने कहा कि वो मतदान खत्म होने का इंतजार कर रहे थे ताकि कांग्रेस का नुकसान ना हो. इन आरोपों पर संदीप दीक्षित की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैम

पूर्व सीएम शीला दीक्षित-जेपी अग्रवाल में थे राजनीतिक मतभेद

करीब बारह साल पहले दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के कार्यकाल के आख़िरी कुछ सालों में जेपी अग्रवाल दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे तब दोनों के बीच भी राजनीतिक मतभेद थे। सियासत के साथ पुरानी खटास की विरासत जारी है।

ज्यादातर एग्जिट पोल में नहीं खुल रहा कांग्रेस का खाता

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग खत्म होने के बाद कई एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए गए।  ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस का खाता नहीं खुल रहा है।  चाणक्य स्ट्रेटजी के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं बीजेपी को 39 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

एग्जिट पोल के नतीजों मे कौ

मार रहा बाजी?

डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल में AAP को 26-34 सीटें, बीजेपी को 36-44 सीटें मिलने का अनुमान है।  जबकि इसके मुताबिक कांग्रेस के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है। JVC के एग्जिट पोल में ‘आप’ को 22 से 31 सीट, बीजेपी को 39-45 सीटें और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है। Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक AAP को 32-37 सीटें, बीजेपी को 35-40 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है।

Mind Brink के सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 44-49 सीटें, बीजेपी को 21-25 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। पी-मार्क के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 21-31 सीटें, बीजेपी को 39-49 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए फाइनल नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे इस दिन सभी 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *