Dastak Hindustan

भारत को बड़ा झटका फोर्ब्स ने शक्तिशाली देशों की रैंकिंग में इंडिया को किया टॉप 10 से बाहर यह मुस्लिम देश शामिल

(नई  दिल्ली) फोर्ब्स ने 2025 की सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि इस बार लिस्ट में भारत को टॉप 10 में शामिल नहीं किया गया है।

फोर्ब्स ने 2025 में दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली देशों की रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारत को टॉप 10 से बाहर रखा गया है। यह सूची कई महत्वपूर्ण पैमानों पर आधारित है।लेकिन भारत जैसी विशाल आबादी चौथी सबसे बड़ी सेना  और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश को बाहर रखने से कई सवाल उठ रहे हैं।

फोर्ब्स ने बताया कि यह सूची यूएस न्यूज की तरफ से तैयार की गई है और रैंकिंग के लिए पांच मुख्य पैमानों का उपयोग किया गया है। इस सूची को किसी भी देश में उसके नेता  आर्थिक प्रभाव  राजनीतिक प्रभाव मजबूत अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन  और मजबूत सेना के आधार पर तैयार किया जाता है।

भारत को  बाहर रखने पर सवाल
भारत की विशाल आबादी  सैन्य ताकत और आर्थिक प्रगति को देखते हुए उसे इस सूची से बाहर रखना हैरान करने वाला है। भारत की चौथी सबसे बड़ी सेना और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के बावजूद इस रैंकिंग में उसे जगह नहीं दी गई। इससे कई विशेषज्ञों और जनता में यह सवाल खड़ा हो गया है कि फोर्ब्स की रैंकिंग पद्धति भारत के प्रभाव को सही से आंकने में विफल रही है।

रैंकिंग मॉडल और रिसर्च टीम
इस रैंकिंग मॉडल को BAV ग्रुप द्वारा तैयार किया गया है, जो WPP की एक यूनिट है। इस रिसर्च टीम का नेतृत्व पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के प्रोफेसर डेविड रीबस्टीन ने किया।

अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों ने अपनी मजबूत स्थिति बरकरार रखी है जबकि भारत जैसी उभरती हुई ताकत को बाहर करने की वजह से फोर्ब्स आलोचकों के निशाने पर है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *