(नई दिल्ली) : देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कोचिंग संस्थान FIITJEE के कई सेंटर अचानक बंद हो गए हैं, जिससे छात्रों और अभिभावकों में अफरातफरी मच गई है।नोएडा के FIITJEE सेंटर में बिना किसी पूर्व सूचना के ताले लग गए जिससे पेरेंट्स और छात्रों को गहरा धक्का लगा है।पेरेंट्स ने भारी फीस चुकाई है और अब वे अपने दस्तावेज लेकर समाधान की उम्मीद में खड़े हैं।
देशभर में इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए मशहूर FIITJEE इंस्टिट्यूट के कई सेंटर एक-एक कर अचानक बंद हो रहे हैं। नोएडा के सेक्टर-63 स्थित FIITJEE सेंटर में ऐसी ही स्थिति देखने को मिली जहां बिना किसी स्पष्ट सूचना के सेंटर को बंद कर दिया गया। इससे छात्रों और उनके पेरेंट्स के बीच अफरातफरी मच गई है।