Dastak Hindustan

राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों का हंगामा, अमित शाह का बड़ा बयान

नई दिल्ली:- मंगलवार को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में संविधान पर हुई चर्चा के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला। विपक्षी सांसदों ने सरकार पर कई आरोप लगाए जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा यह हम सभी के लिए संकल्प लेने का समय है। हमारा लोकतंत्र पाताल से भी गहरा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान दुनिया के सबसे विस्तृत और लिखित संविधान में से एक है जिसे दो साल 18 महीने की लंबी और गहन चर्चा के बाद तैयार किया गया। अमित शाह ने यह भी बताया कि भारतीय संविधान को देश की जनता के लिए सार्वजनिक टिप्पणी के लिए रखा गया था जो शायद ही दुनिया के किसी अन्य संविधान में हुआ हो।

इसी बीच लोकसभा में ‘एक देश एक चुनाव’ विधेयक को पेश किया गया। यह विधेयक अब संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजने की तैयारी है। इस बहस और घटनाक्रम के दौरान राज्यसभा में विपक्ष और सरकार के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली जहां संविधान के महत्व और लोकतंत्र की मजबूती पर चर्चा की गई।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *