पटना (बिहार ):- बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया लेकिन समापन से पहले एक दिलचस्प घटना चर्चा का विषय बन गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सदन के भीतर ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) के ब्रेसलेट को खींचकर सबको चौंका दिया। यह ब्रेसलेट रुद्राक्ष से सजा हुआ था और चौधरी के बोलते समय उसका हिलना नीतीश कुमार का ध्यान खींच गया।
क्या हुआ सदन में?
घटना तब हुई जब मंत्री अशोक चौधरी सरकार का पक्ष रख रहे थे। उनके हाथ में रुद्राक्ष वाला ब्रेसलेट था जो उनकी हरकतों से हिल रहा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक ब्रेसलेट पर नजर डालते हुए अपना हाथ बढ़ाया और इसे दो-तीन बार हल्के से खींचकर देखा। इस घटनाक्रम ने सदन में बैठे नेताओं और मंत्रियों का ध्यान आकर्षित किया।
मंत्री अशोक चौधरी इस अप्रत्याशित हरकत पर मुस्कुरा उठे। उनके बगल में बैठे स्वास्थ्य और कृषि मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) और पीछे बैठे शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी इस दृश्य को देखकर हैरान रह गए। सदन में मौजूद अन्य नेता भी मुस्कुराने से खुद को रोक नहीं सके।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अनोखे अंदाज के लिए पहले भी चर्चा में रहे हैं। इससे पहले वह विधानसभा सत्र के दौरान यौन शिक्षा पर अपने विचारों को लेकर सुर्खियों में आए थे। वहीं मंत्री अशोक चौधरी के प्रति उनका स्नेह जताने के उदाहरण भी देखे गए हैं। एक बार उन्होंने सदन में ही चौधरी का सिर एक अन्य नेता के सिर से टकराया था।
शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की और सदन में हंगामा किया। हालांकि इसके बावजूद सभी निर्धारित काम पूरे किए गए। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सत्र के समापन के अवसर पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस पांच दिवसीय सत्र में राज्य की कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री अशोक चौधरी की इस घटना ने सत्र का समापन एक दिलचस्प मोड़ के साथ किया।नीतीश कुमार का यह अंदाज जहां उनके सादगी भरे व्यक्तित्व को दर्शाता है वहीं यह घटना सदन के गंभीर माहौल में हल्के पलों का एक उदाहरण बन गई।