नई दिल्ली :- अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट से हराते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस जीत में रहमानुल्लाह गुरबाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने शानदार शतक जमाया। सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 120 गेंदों में 101 रनों की उम्दा पारी खेली, जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने बांग्लादेश द्वारा दिए गए 245 रनों के लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
गुरबाज ने कोहली को पीछे छोड़ा इस मैच के दौरान गुरबाज ने बाबर आजम और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया। गुरबाज ने अपने आठवें वनडे शतक के साथ विराट कोहली को पछाड़ा, हालांकि वह महान सचिन तेंदुलकर से आगे नहीं निकल सके। गुरबाज ने महज 46 पारियों में 8 वनडे शतक पूरे किए और 22 साल की उम्र में इस उपलब्धि को हासिल किया। इस उम्र में केवल सचिन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने 8 शतक बनाए थे।
कोहली के पास थे 7 शतक विराट कोहली के नाम 22 साल की उम्र में 7 वनडे शतक थे, जिससे अब गुरबाज उनसे आगे निकल गए हैं। इसके साथ ही, सबसे कम वनडे पारियों में 8 शतक बनाने की सूची में गुरबाज तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
अफगानिस्तान ने जीता निर्णायक मैच अफगानिस्तान ने 245 रनों का पीछा करते हुए खराब शुरुआत की, जब सेदिकुल्लाह अटल 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रहमत शाह भी सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे, और कप्तान शाहिदी 6 रन बनाकर मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए। लेकिन गुरबाज ने एक छोर संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने उमरजई के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। अपनी शतकीय पारी में गुरबाज ने 5 चौके और 7 बड़े छक्के जड़े।
सीरीज पर अफगानिस्तान का कब्जा गुरबाज के आउट होने के बाद उमरजई को मोहम्मद नबी का अच्छा साथ मिला। दोनों ने मिलकर अफगानिस्तान की जीत को सुनिश्चित किया। नबी ने 27 गेंदों में 34 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि उमरजई ने 70 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने अपनी लगातार तीसरी वनडे सीरीज जीत ली।
23 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा वनडे शतक
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 8
क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) – 8
रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान) – 8
विराट कोहली (भारत) – 7
उपुल थरंगा (श्रीलंका) – 6
बाबर आजम (पाकिस्तान) – 6