Dastak Hindustan

सरकारी स्कूलों के बच्चों की अद्भुत प्रतिभाएं उजागर

घोरावल सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- कंपोजिट स्कूल केवली में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी (एसडीएम) घोरावल राजेश कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह ने की।।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद छात्रों द्वारा किए गए प्रभावशाली मार्च पास्ट की सलामी ली गई जिसमें मशाल धावक ने पूरे प्रांगण में दौड़ते हुए उपस्थित लोगों को खेलों के नियमों का पालन ईमानदारी से करने का संदेश दिया।

विशिष्ट अतिथि नीरज श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में जल्द ही घोरावल के निर्माणाधीन स्टेडियम में अगली खेल प्रतियोगिता के आयोजन की संभावना व्यक्त की। उन्होंने सरकारी स्कूलों के छात्रों की प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन से ये छात्र राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने अतिथियों और उपस्थित लोगों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर कार्यक्रम में उनकी गरिमामय उपस्थिति के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कर्मा, चतरा, तहसीलदार घोरावल नटवरलाल, एसआरजी संजय मिश्रा, विनोद कुमार, एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी, मिथिलेश द्विवेदी, अविनाश शुक्ला, अखिलेश सिंह, धर्मराज सिंह समेत दर्जनों स्कूलों के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीनबंधु त्रिपाठी ने सफलतापूर्वक किया जिससे प्रतियोगिता का माहौल और भी जीवंत हो गया।

चीफ ब्यूरो, विवेक मिश्रा जी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *