Dastak Hindustan

दिवाली के बाद भी ओटीटी पर कम नहीं होगा मनोरंजन का डोज़, रिलीज़ होंगी ये धांसू फ़िल्में

नई दिल्ली :- दिवाली की छुट्टियों में OTT पर कई नई सीरीज और फिल्मों का लुत्फ उठा चुके दर्शकों के लिए अगला हफ्ता फिर से नई सौगात लेकर आ रहा है। अगले हफ्ते भी नई धाकड़ सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। शानदार कंटेंट वाली ये फिल्में और सीरीज आप घर बैठे देख पाएंगे। इनमें वरुण धवन-सामंथा रुथ प्रभु की सिटाडेल सीरीज की अगली पेशकश से लेकर वेट्टैयां जैसी साउथ इंडियन सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। यहां अगले हफ्ते OTT पर आने वाली इन फिल्मों और सीरीज की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। साथ ही, हम यह भी जानेंगे कि आप इन्हें किस प्लेटफॉर्म पर कब देख पाएंगे।

देवरा-पार्ट 1

जूनियर एनटीआर-सैफ अली खान और जान्हवी कपूर जैसे सितारों से सजी यह साउथ इंडियन फिल्म अब सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद सीधे आपके घर पहुंचने वाली है। इसे आप 8 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे।

सिटाडेल: हनी बनी

वरुण धवन-सामंथा की इस बहुप्रतीक्षित सीरीज को आप 7 नवंबर से घर बैठे प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे। यह सीरीज प्रियंका चोपड़ा की सिटाडेल और सिटाडेल डायना का सीक्वल है। इस स्पाई थ्रिलर में वरुण और सामंथा कमाल का एक्शन करते नजर आ सकते हैं।

विजय 69

अक्षय रॉय द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आप 8 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। फिल्म में अनुपम खेर अहम भूमिका में हैं।

ड्यून प्रोफेसी

अगर आपने दून की दुनिया दिखाने वाली फिल्में देखी हैं, तो जाहिर है आप उसी कहानी पर आधारित इस सीरीज का इंतजार कर रहे होंगे। इस सीरीज में तब्बू भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसे आप 18 नवंबर से जियो सिनेमा पर देख पाएंगे।

वेट्टाइयन

33 साल बाद रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की जोड़ी को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब उनकी फिल्म वेट्टाइयां 8 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *