Dastak Hindustan

सरफराज खान ने टेस्ट मैच में दिखाया T-20 क्रिकेट वाला तड़का

नई दिल्ली :- भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारत के लिए इस टेस्ट मैच की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पहली पारी में भारतीय टीम महज 46 रन पर ढेर हो गई थी। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अब तक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है।

न्यूजीलैंड को मिली थी 356 रन की बढ़त

भारतीय टीम की बल्लेबाजी पहली पारी में ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 402 रन बनाकर टीम इंडिया पर दबाव डालने का काम किया। इस तरह भारतीय टीम के मुकाबले न्यूजीलैंड इस मुकाबले में आगे दिखाई पड़ रही थी। 356 रनों की बढ़त के कारण भारत पर पारी से मैच हारने का खतरा मंडराने लगा। लेकिन बल्लेबाजों ने सकारात्मक शुरुआत करते हुए वापसी करने की कोशिश की है।

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने दूसरी पारी में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दूसरी पारी में भारत को 72 के स्कोर पर पहला झटका लगा। एजाज पटेल ने यशस्वी जायसवाल को विकेटकीपर ब्लंडेल के हाथों कैच करा पवेलियन भेजने का काम किया।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *