शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि 25 साल पहले ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि बीजेपी देश में एकता नहीं चाहती है लेकिन हम (शिवसेना) इस बात को साल 2019 में समझ सके।राउत ने कहा तब उन्होंने कहा था कि बीजेपी देश को बांट रही है और उल्टी दिशा में ले जा रही है। ये बात हमारे अब समझ में आई है।समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राउत ने एक किताब के विमोचन पर ये बात कही। ये किताब मराठी भाषा में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भाषणों का संकलन है।राउत ने कहा कि इस किताब की एक प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी जानी चाहिए क्योंकि उन्हें कुछ बातें जानने की ज़रूरत है।इस किताब का नाम है नेमकेची बोलाने।जिसका मतलब है संक्षिप्त बोलना।राउत ने कहा इस किताब का नाम इतना अच्छा है कि हम सबको इसे प्रधानमंत्री को तोहफ़े में देना चाहिए। उन्हें कुछ बातें जानने की ज़रूरत है।