महाराष्ट्र (मुंबई):- सलमान खान इकलौते ऐसे कलाकार हैं जो अपनी फिल्मों का मजाक खुद ही बना लेते हैं। यूं तो पूरी इंडस्ट्री भाईजान के सामने बोलने से थोड़ा कतराती है। सलमान की फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ का बिजनेस आसानी से कर जाती हैं। इतना ही नहीं आधी फिल्म इंडस्ट्री तो ये भी मानती हैं कि जिस फिल्म में सलमान खान एक्टर हों उसे अच्छी स्क्रिप्ट की जरूरत ही नहीं। भाईजान के स्टारडम का नमूना तो सभी ने देखा है लेकिन एक बार सलमान ने अपनी एक फ्लॉप फिल्म का मजेदार किस्सा सभी के साथ शेयर किया था।
दरअसल सलमान खान का एक पुराना वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर सुपरस्टार नजर आ रहे हैं। सलमान अक्सर अपनी फिल्मों और अपने को-स्टार्स से जुड़े किस्से सभी को सुनाते रहते हैं। ऐसे में उन्होंने उस फिल्म के बारे में बात की, जिसे सोहेल खान ने डायरेक्ट किया था और वो बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन इस फिल्म के पीछे का मजेदार किस्सा सलमान ने चुटकी लेते हुए सुनाया।
फिल्म के हिट होने की सलमान को थी उम्मीद
सलमान ने कहा कि ‘हैलो ब्रदर’ जब हमने की, तो हम बहुत हंसे..जब हमने स्क्रिप्ट सुनी, तो हम थोड़ा उसे ठीक करने लगे और फिर उसमें पार्टनर भी आ गया और फिर पता नहीं क्या-क्या आ गया उस में। ऐसा लग रहा था कि ये एक बहुत हिलेरियस (कॉमेडी) पिक्चर बन रही है।