झुंझुनू:-तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पर पहुंच गया है। उनके पैतृक आवास झुंझुनू में है। इससे पहले 8 दिसंबर को कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में देश ने सीडीएस बिपिन रावत समेत कुल 12 जांबाज जवानों की जान चली गई थी। सीडीएस रावत और ब्रिगेडियर एलएल लिद्दड़ को 10 दिसंबर को दिल्ली में अंतिम विदाई दी गई थी। वहीं बाकी जांबाजों के पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए थे।