नैनीताल ( उत्तराखण्ड): उत्तराखंड में धामी सरकार ने यूपी के बाहुबली नेता राजा भैया की पत्नी, भावनी सिंह, के नाम पर दर्ज 27 नाली जमीन को जब्त कर लिया है। नैनीताल जिले के कैंची धाम के पास कौश्यकुटौली में स्थित इस जमीन को भावनी सिंह ने साल 2006 में खरीदा था। जमीन को खेती के उद्देश्य से खरीदा गया था लेकिन 16 साल बाद भी उस पर खेती नहीं की गई, जो कि उत्तराखंड भू-राजस्व नियमों का उल्लंघन है।
क्या है मामला?
साल 2006 में राजा भैया की पत्नी भावनी सिंह ने 27.5 नाली (0.555 हेक्टेयर) जमीन खरीदी थी जो नैनीताल जिले के कौश्यकुटौली इलाके में कैंची धाम के पास स्थित है। इस जमीन को खेती के उद्देश्य से खरीदा गया था लेकिन 16 साल बाद भी वहां खेती नहीं की गई। उत्तराखंड भू-राजस्व कानून के मुताबिक खरीदी गई जमीन पर 2 साल के भीतर उस प्रयोजन के लिए काम होना चाहिए जिस उद्देश्य से जमीन खरीदी गई हो। राजस्व विभाग द्वारा की गई जांच में पाया गया कि भावनी सिंह द्वारा खरीदी गई जमीन पर खेती से संबंधित कोई कार्य नहीं किया गया। इसलिए, जमीन को उत्तराखंड सरकार ने अपने खाते में दर्ज कर लिया है। भावनी सिंह ने इस कार्रवाई के खिलाफ कमिश्नर कोर्ट और राजस्व बोर्ड में अपील की थी, लेकिन वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
उत्तराखंड में इन दिनों भू-कानून को लेकर सख्त रुख अपनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में अपनी कैबिनेट बैठक में भू-कानून को और अधिक सशक्त बनाने की बात कही थी। हल्द्वानी और बेतालघाट दौरे के दौरान भी उन्होंने इस बात को दोहराया कि जिस उद्देश्य के लिए जमीन खरीदी गई हो अगर उस पर काम नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। धामी सरकार के इस सख्त रुख के चलते राजस्व विभाग एक्टिव मोड में है और जमीनों की जांच और जब्ती की कार्रवाई तेज हो गई है। यही वजह है कि भावनी सिंह की जमीन को भी जब्त कर लिया गया है।