Dastak Hindustan

जब प्रधानमंत्री हो गए थे टाटा से नाराज, जानिए एक अनकहा किस्सा

नई दिल्ली :- देश के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। रतन टाटा का पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में रखा गया है। आज हम आपको टाटा का एक ऐसा किस्सा बताने वाले हैं जब रतन टाटा ने देश के प्रधानमंत्री से भी दुश्मनी मोल ली थी। तत्कालीन पीएम वीपी सिंह रतन टाटा से नाराज हो गए थे। बात इतनी बिगड़ गई थी कि टाटा इस्तीफा देने वाले थे। रतन टाटा ने खुद मनी लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।

राजीव गांधी ने इस्तीफा देने से रोका

यह उस समय की बात है जब रतन टाटा को एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस का चेयरमैन बनाया गया था। रतन टाटा ने बताया- “मैं तीन साल तक एयर इंडिया में था। वे बहुत मुश्किल साल थे क्योंकि उस समय एयर इंडिया का बहुत राजनीतिकरण हो चुका था। हम इस बारे में बात नहीं करेंगे। वह दौर बहुत मुश्किल था और अलग-अलग विचार थे। मैं इस्तीफा देना चाहता था, लेकिन राजीव ने ऐसा नहीं होने दिया। इसलिए जिस दिन उन्होंने सत्ता खोई, मैंने पद छोड़ दिया। मुझे लगता है कि मैं वीपी सिंह के गुस्से का शिकार हुआ, जो सत्ता में आए और उन्होंने सोचा होगा कि यह उनके नेतृत्व पर एक प्रतिबिंब था, लेकिन ऐसा नहीं था। यह केवल एयर इंडिया के राजनीतिक उतार-चढ़ाव से दूर रहने का मुद्दा था।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *