नई दिल्ली :- विपुल ऑर्गेनिक्स के शेयरों की कीमतों में आज 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसकी बाद महीने पहले ही कारोबारी दिन को कंपनी के शेयर लाइफटाइम हाई पर पहुंचने में सफल रहे। विपुल ऑर्गेनिक्स के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह बोर्ड के द्वारा राइट्स इश्यू को लेकर किया गया ऐलान माना जा रहा है।
54 रुपये में शेयर बेचने जा रही है कंपनी
कंपनी ने बोर्ड के फैसलों को शेयर बाजारों को बताया है। एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार रिकॉर्ड डेट को 3 शेयर होल्ड करने वाले निवेशक कंपनी का एक शेयर महज 54 रुपये में ही खरीद पाएंगे। इस इश्यू के लिए कंपनी ने अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। बता दें, मंगलवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 311.75 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं। यानी सोमवार की क्लोजिंग की तुलना में 82 प्रतिशत के डिस्काउंट पर ये शेयर योग्य निवेशक खरीद पाएंगे।
कंपनी के राइट्स इश्यू 25 करोड़ रुपये का होगा। कंपनी इस पैसे का उपयोग गुजरात में नए सेंटर के डेवलपमेंट के लिए करेगी। बता दें, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 151 करोड़ रुपये रहा था।