Dastak Hindustan

इस्लामाबाद में धर्म बदलकर मुस्लिम बने लोग, हो रहा विवाद

इस्लामाबाद :- पाकिस्तान के एक यूट्यूबर शोएब चौधरी ने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का नाम लेकर कनवर्टेड मुसलमानों को लेकर पाकिस्तान के लोगों से कुछ सवाल किये। शोएब चौधरी ने पाकिस्तान के लोगों से सवाल पूछा कि क्या सऊदी के मुसलमान और मोहम्मद बिन सलमान कनवर्टेड मुस्लिमों को असली मुस्लिम नहीं मानते हैं. इस पर पाकिस्तान के लोगों ने जवाब दिया कि अगर सऊदी के लोगों का भी इतिहास देखा जाये तो वो भी लगभग 120 साल पुराना ही हैं।

सऊदी हमारे लिए पवित्र जगह है

उन्होंने आगे यह भी बोला कि आप अगर उनके इतिहास के बारे में गूगल भी करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि वहां पर पिछली सल्तनत उस्मानियां की थीं, जिसको तोड़कर वह वहां पर आए। वो भी एक तरह से प्लांटेड हैं। पाकिस्तान के एक व्यक्ति ने कहा कि, सऊदी हमारे लिए बहुत पवित्र जगह है। वहां पर तुर्की लोग सबसे पहले रहते थे। पाकिस्तानियों ने यह भी कहा कि फिलिस्तीन के लोग असल में अमन और शांति फैलाने वाले लोग हैं। जिन पर अभी खुद जुल्म किया जा रहा है।

यूट्यूबर ने जब यह सवाल पूछा कि वो दुनिया के गैर मुस्लिमों के लिए क्या संदेश देना चाहते है। इस पर पाकिस्तानी लोगों ने जवाब दिया कि गैर-मुस्लिम भी हमारे देश में अच्छे से रहें, वह भी हमारे भाई जैसे ही हैं। बस हम उन लोगों को हमारे हुजूर के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल करने वाली बात की आजादी नहीं दे सकते है। एक पाकिस्तानी ने यह कहा कि हमें इस बात से कोई खास मतलब नहीं है कि कोई हिंदू है, सिख है या किसी और धर्म से है या फिर किसी व्यक्ति ने अपना धर्म बदलकर इस्लाम कबूला हो. हमसिर्फ इतना चाहते हैं कि वह हमारे हुजूर की इज्जत करें।

सऊदी के प्रिंस है मोहम्मद बिन सलमान

मोहम्‍मद बिन सलमान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस हैं, उन्होंने अपने देश और क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण बदलावों की दिशा में कदम उठाये हैं। उनका जन्म 31 अगस्त 1985 को हुआ था। वे सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के बेटे हैं।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *