Dastak Hindustan

नेपोटिज्म पर छलका रकुल प्रीत सिंह का दर्द

नई दिल्ली :- अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने खुलासा किया है कि नेपोटिज्म के कारण उन्हें फिल्मों से हाथ धोना पड़ा है। रणवीर के पॉडकास्ट में रकुल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि नेपोटिज्म जीवन की सच्चाई है और लोग इसे जितनी जल्दी स्वीकार कर लेंगे, उनके लिए उतना ही अच्छा होगा।

नेपोटिज्म के कारण प्रोजेक्ट्स गंवाने के सवाल पर रकुल प्रीत सिंह ने हिंदी में कहा, “बिल्कुल, इसके कारण आपको कड़वे अनुभव हो सकते हैं। लेकिन यह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं तो यह आपके मौके छीन सकता है। किसी भी इंडस्ट्री में, जैसे मेडिकल फील्ड में होता है। मुझे लगता है कि यही जीवन है, आप इसे जितनी जल्दी समझ जाते हैं, आपके विकास के लिए उतना ही अच्छा है।”

बिना नाम लिए रकुल ने आगे कहा, ‘कल को मेरे बच्चों को अगर किसी भी तरह की मदद की ज़रूरत होगी तो मैं ज़रूर करूंगी। मैं नहीं चाहूंगी कि उन्हें वो परिस्थितियां झेलनी पड़े जो मैंने झेली हैं। उसी तरह, स्टार किड्स को अगर आसानी से मौके मिलते हैं तो वो उनके माता-पिता की मेहनत की वजह से है.

इसलिए मैं नेपोटिज्म को बहुत बड़ा मुद्दा नहीं मानती। यह एक सच्चाई है, इसकी वजह से मुझे फिल्में नहीं मिलीं, लेकिन मुझे कोई गिला नहीं। हो सकता है कि वो प्रोजेक्ट्स मेरे लिए बने ही न हों। उस दिन बुरा लगता है, लेकिन फिर भूल जाती हूँ।”

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *