नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच जर्मनी से एक ऐसी हैरान करने वाली खबर आई कि आस पड़ोस के लोग जिन्होंने भी वो खौफनाक मंजर देखा उनकी चीखें निकल गई। जर्मनी में एक युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चियों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी अपनी जान दे दी।डेविड ने एक सुसाइड नोट में इस हत्याकांड के पीछे की वजह को भी बताया। सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि उसने अपनी पत्नी लिंडा के लिए नकली वैक्सीन प्रमाणपत्र बनवाया था। जिसकी जानकारी लिंडा के दफ्तर वालों को हो गई थी।उसे डर था कि जिसने उसकी पत्नी के लिए वर्किंग पासपोर्ट बनवाया है उसने पुलिस को खबर दी तो देश के महामारी कानून के तहत उसको कड़ी सजा हो गई तो उनसे बच्चों की कस्टडी छीन ली जाएगी। यानी अपने बच्चों से दूर होने के डर से डेविड ने एक खौफनाक और अप्रत्याशित कदम उठा लिया।