नई दिल्ली :- अपनी 8वीं सालगिरह के मौके पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स लेकर आया है। जियो यूजर्स 5 सितंबर से 10 सितंबर तक चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर शानदार बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। इस खास ऑफर के तहत यूजर्स को ओटीटी सब्सक्रिप्शन, फ्री डेटा और अन्य लाभों के साथ ₹700 तक की बचत हो सकती है।
जियो 8th एनिवर्सरी में मिलने वाले बेनिफिट्स:
OTT सब्सक्रिप्शन: यूजर्स को 10 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
फ्री 10GB डेटा पैक: 28 दिनों की वैधता के साथ 10GB फ्री डेटा मिलेगा, जिसकी कीमत ₹175 है।
जोमैटो मेंबरशिप: 3 महीने के लिए Zomato Gold मेंबरशिप का फ्री लाभ।
AJIO वाउचर: ₹2,999 से अधिक की खरीदारी पर AJIO पर ₹500 का वाउचर।
प्लान्स की जानकारी:
₹899 और ₹999 प्रीपेड प्लान्स पर रोजाना 2GB डेटा के साथ क्रमशः 90 और 98 दिनों की वैधता।
₹3,599 वार्षिक प्लान में 2.5GB डेटा प्रतिदिन और 365 दिन की वैधता।
जिन ग्राहकों को अधिक डेटा और ओटीटी सेवाओं की आवश्यकता है, उनके लिए यह ऑफर बेहतरीन साबित हो सकता है। Jio यूजर्स इस अवसर का जल्द से जल्द लाभ उठाएं।