लखनऊ(उत्तर प्रदेश):- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनााथ आज मथुरा मे कई परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगेे|201.16 करोड़ रुपए की 196 विकास परियोजनााओ लोकार्पण करेगे |साथ ही मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी,श्रीकांत शर्मा ,सांसद हेमा मालिनी और विधायक मौजूद रहेगे |मांट के बृज आदर्श इंटर कॉलेज में कार्यक्रम होगा |मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मांट के ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज में जनसभा करने के दौरान जिन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे| उनमें सीएंडडीएस जलनिगम की 8.7 करोड़ की, आवास विकास परिषद आगरा की 1.8 करोड़ की, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की 28 करोड़ की, उप्र राजकीय निर्माण निगम की 8.4 करोड़ की और पंचायतीराज विभाग की 12 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं| यह कुल 59.5 करोड़ रुपये की होंगी|