Dastak Hindustan

आज एक बार फिर शेयर बाजार ने बनाया मजबूत रिकॉर्ड

नई दिल्ली :- पूरे दिन चले उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज एक बार फिर मजबूती का नया रिकॉर्ड बना दिया। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई लेवल का रिकॉर्ड बनाने के साथ ही ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाने में भी सफल रहे। हालांकि मजबूती के नए शिखर पर पहुंचने के बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ऊपरी स्तर से फिसल गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.43 प्रतिशत और निफ्टी 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

दिनभर के कारोबार के दौरान आज आईटी, ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम और एफएमसीजी सेक्टर में लगातार खरीदारी होती रही। दूसरी ओर मेटल, पावर, कमोडिटी और इंडस्ट्रियल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आई मजबूती के बावजूद छोटे और मझोले शेयरों में हुई बिकवाली के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *