नई दिल्ली :- सोने और चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 73 हजार रुपये के करीब प्रति 10 ग्राम के 24 कैरेट सोने की कीमत हो गई है। बजट पेश होने के बाद से लगातार सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है। वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमत कितनी है? आज यानी 29 अगस्त को प्रति 10 ग्राम सोना और प्रति किलोग्राम चांदी के रेट क्या हैं? आइए जानते हैं। जबकि, 22 कैरेट का सोना भी 67 हजार के आसपास है।
कैसे जानें सोने की शुद्धता?
सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट का ही होता है, लेकिन ठोस आभूषण बनाने में शुद्ध सोने का इस्तेमाल नहीं हो सकता है। सरल भाषा में कहें तो 24 कैरेट सोने की ज्वेलरी नहीं बन सकती है। 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट या उससे कम सोने के इस्तेमाल से आभूषण तैयार किया जाता है। अगर आपको कोई कहे कि शुद्ध सोने से ज्वेलरी बनी है तो आप उसमें लिखे हॉलमार्क को चेक कर सकते हैं। 24 कैरेट सोने के लिए 999 हॉलमार्क होता है। 23 कैरेट के लिए 958, 22 कैरेट के लिए 916 और 18 कैरेट के लिए 750 हॉलमार्क नंबर होता है।