नई दिल्ली :- टेलीग्राम के फाउंडर पावेल डुरोव को शनिवार देर रात अजरबैजान से निजी जेट से उतरने के कुछ ही देर बाद पेरिस के ले बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी गर्लफ्रेंड मानी जाने वाली यूलिया वाविलोवा को भी उनके साथ गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया है कि पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद से उनके प्रियजन उनसे संपर्क नहीं कर पाए हैं। अब कहा जा रहा है कि यही महिला उनके पकड़े जाने का कारण भी हो सकती है।