Dastak Hindustan

हत्या मामले के चार्जशीटेड की पैरवी में पहुंची पूर्व विधायक

मुजफ्फरपुर। शिवहर जिले के शिवहर थाना क्षेत्र में पिछले साल जनवरी में पूर्व मुखिया पति जगदीश राय की गोली मारकर हत्या करने के मामले में चार्जशीटेड आरोपित की पैरवी करने पहुंची पूर्व विधायक आइजी के सवाल में उलझ गईं। पैरवी में पहुंची सीतामढ़ी की रीगा विधानसभा की पूर्व विधायक नगीना देवी एवं उनके साथ आई आरोपित की पत्नी आवेदिका रंजू रानी से हत्या मामले के चार्जशीटेड नवीन कुमार शाही के संदर्भ में तिरहुत रेंज के आइजी शिवदीप वामनराव लाण्डे ने पूछताछ की थी।

आइजी ने पूछा कि आरोपित नवीन कुमार शाही वर्तमान में कहां पर रह रहा है? इस पर पूर्व विधायक ने बताया, मैं तो जनप्रतिनिधि हूं। मुझे नवीन कुमार शाही के संबंध में कुछ पता नहीं है। जबकि पैरवी में आरोपित पर लगाए गए आरोप को वह झूठा और बेबुनियाद बता रही थीं।

आवेदक रंजू रानी के द्वारा भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। मामले की समीक्षा के बाद आइजी ने फरार आरोपित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर शिवहर एसपी को निर्देश दिया। इसके बाद यह मामला सामने आया है।

पिछले दिनों शिवहर माधोपुर के रंजू रानी पूर्व विधायक के साथ आइजी के समक्ष इस केस में आवेदन देने के लिए आई थी। पैरवी में पूर्व विधायक द्वारा आरोपित नवीन कुमार शाही का पक्ष रखा था।

इस तरह की अन्य खबरें पढने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *