नई दिल्ली। स्त्री 2 (Stree 2) बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त राज कर रही है। इस फिल्म के आगे अक्षय कुमार से लेकर जॉन अब्राहम सहित कई सितारों का स्टारडम फीका पड़ गया है। साल 2018 में जितनी ‘स्त्री’ को सफलता मिली थी, उससे दोगुनी सक्सेस इसके पार्ट 2 को मिली। कल्कि 2898 एडी जैसी और डंकी जैसी फिल्मों को रौंदकर ये फिल्म बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। फिल्म में सरकटे और स्त्री के बीच की लड़ाई देखने में लोगों को जितना मजा आया, उतना ही थिएटर में वह फिल्म के गानों पर भी थिरके।
इस फिल्म का एक गाना ‘काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं’ सबकी जुबान पर चढ़ चुका है। थिएटर में खड़े होकर लोग इस गाने पर डांस कर रहे हैं। अब हाल ही में राजकुमार राव से जब मजाकिया अंदाज में ये पूछा गया कि उन्होंने ‘खेतों’ ही क्यों बुलाया, तो एक्टर थोड़ा सा हिचकिचा गए, लेकिन ‘स्त्री’ ने उन्हें यहां भी बचा लिया।
गाने पर किए सवाल में फंसे राजकुमार राव
स्त्री 2 का गाना ‘खेतों में तू आई नहीं’ लोगों को बेहद पसंद आ रहा है, इसके स्टेप्स भी काफी यूनिक है। फिल्म की रिलीज से पहले ही भोजपुरी स्टार पवन सिंह की आवाज में गाया ये गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया था।
जब राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अपनी मूवी स्त्री 2 का प्रमोशन कर रहे थे, तो अचानक ही एंकर और रिपोर्टर शुभांकर मिश्रा ने पूछा ‘लोग पूछ रहे हैं, खेतों में क्यों बुलाया था’, जिसे सुनकर राजकुमार राव दो मिनट सोचते हैं और फिर कहते हैं,
“ये जवाब तो आपको अमिताभ श्रीवास्तव से ही मिलेगा, क्योंकि उन्होंने ही ये गाना लिखा है। पूछना पड़ेगा कि उन्होंने खेतों में ही क्यों बुलवाया”।