नई दिल्ली। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम की 24 साल की खिलाड़ी अर्चना कामथ ने बड़ा फैसला लेकर हैरान कर दिया है। अर्चना कामथ ने टेबल टेनिस छोड़ने का फैसला लिया। पेरिस ओलंपिक्स के बाद उन्होंने पेशेवर टेबल टेनिस छोड़ने का फैसला लिया और अब अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी। याद दिला दें कि भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने 2024 पेरिस ओलंपिक्स में इतिहास रचा था। भारतीय महिला टीम पहली बार प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। अर्चना कामथ इस टीम का हिस्सा थी। याद हो कि भारत को जर्मनी के हाथों 1-3 की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। तब अर्चना कामथ ही थी, जिन्होंने अपना मुकाबला जीता था।
इस वजह से लिया फैसला
अर्चना कामथ ने 24 की उम्र में टेबल टेनिस छोड़ने का बोल्ड फैसला इसलिए लिया क्योंकि 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक्स में उन्हें मेडल जीतने की गारंटी नहीं है। कामथ ने ऐसे में पेशेवर टेबल टेनिस छोड़कर विदेश में पढ़ाई करने को तवज्जो देना सही समझा।
कोच से की बातचीत
पेरिस ओलंपिक्स के बाद घर लौंटी कामथ ने अपने कोच अंशुल गर्ग से अगले ओलंपिक्स में मेडल जीतने के बारे में बातचीत की। कोच भी अर्चना का सच्चा जवाब जानने के बाद दंग रह गए।
गर्ग ने बातचीत में कहा, ”मैंने अर्चना से कहा कि अगले ओलंपिक्स में मेडल जीतना मुश्किल है। इसके लिए कड़ी मेहनत लगेगी। वह दुनिया में 100 रैंक के बाहर है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में अपने खेल में सुधार जरूर किया है। मगर मुझे लगता है कि उसने जाने का मन पहले ही बना लिया था।