जयपुर: बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार के 3 साल के कामकाज को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया है। सरकार के कामकाज को लेकर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं तो वहीं सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप भी लगाया है।दरअसल महंगाई के विरोध में कांग्रेस सरकार जयपुर में राष्ट्रीय स्तर की रैली का आयोजन कर रही है और इसको लेकर प्रभारी मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में भेजा गया है। कई जगह प्रभारी मंत्रियों को आम जनता का विरोध भी झेलना पड़ा है तो कई जगह कांग्रेस की आपसी कलह सामने आई है जो अखबारों की सुर्खियां बनी है।इन सबको लेकर रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि हमने 3 साल में बेहतरीन काम किए है। और जनता हमारे कामकाज से खुश है।लेकिन अब 3 साल में सरकार की पोल सबके सामने खुलकर आ गई है।रामलाल शर्मा ने कहा महंगाई के विरोध में कांग्रेस की सरकार राष्ट्रीय स्तर की रैली करने जा रही है और इसको लेकर जिलों में गए प्रभारी मंत्रियों की क्या दशा हुई है। इनको जान बचाकर आना भी मुश्किल हो गया।प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जनता से किए गए वादों को यदि पूरा नहीं किया तो आने वाले समय में एक भी प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में घुस भी नहीं पाएंगे।