नई दिल्ली :- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर काफी बवाल मचा हुआ है। अगले साल फरवरी-मार्च में टूर्नामेंट खेला जाएगा। लगभग आठ सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। आईसीसी ने इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान को सौंपी है।
लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पड़ोसी मुल्क जाने की मंजूरी नहीं दी। अटकलें हैं कि इसके चलते भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यदि टीम इंडिया बाहर हो जाती है तो उसकी जगह टूर्नामेंट में किसकी एंट्री होगी?
बाहर होगा भारत?
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं होने की वजह से भारतीय खिलाड़ियों के पड़ोसी मुल्क जाने पर रोक लगी हुई है। कई सालों से टीम इंडिया किसी भी सीरीज या टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं गई है।
एशिया कप 2023 की मेजबानी की जिम्मेदारी भी पाकिस्तान को ही मिली थी। लेकिन उस दौरान बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था।
हालांकि, अभी तक भारतीय बोर्ड की ओर से इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना काफी कम है।