गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी गोरखपुर को करीब 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी ने इस प्लांट की आधारशिला 22 जुलाई 2016 को रखी थी। तीस साल से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद इसे फिर से पुराने रूप में लाया गया है। करीब 8,600 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया है।गौरतलब है कि पीएम मोदी आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे यूपी के गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां वो कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे।गोरखपुर के फर्टिलाइजर प्लांट में हर साल 12.7 लाख मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा। इससे किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी। फर्टिलाइजर प्लांट के शुरू होने से करीब बीस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।