हैदराबाद (तेलंगाना):- वक्फ बोर्ड को लेकर केन्द्र सरकार संसद में विधेयक लाने वाली है! इसकी चर्चा मात्र से एआईएमआईएम मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का पारा हाई हो गया है। रविवार को उन्होंने इसको लेकर एक बड़ा बयान देते हुए केन्द्र की बीजेपी सरकार को निशाना बनाया है। इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए ‘प्रशासनिक अराजकता’ वाली चेतावनी भी दे डाली है।
केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड की शक्तियों को सीमित करने के लिए विधेयक पेश किए जाने के संबंध में खबरों के बीच एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता छीनना चाहती है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शुरू से ही वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियों के खिलाफ रही है और उसने अपने हिंदुत्व एजेंडे के तहत वक्फ संपत्तियों तथा वक्फ बोर्ड को खत्म करने का प्रयास शुरू किया है।
क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?
ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रस्तावित संशोधनों के बारे में मीडिया में खबरें आ रही हैं, जिनसे पता चलता है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार वक्फ बोर्ड की स्वायत्तता छीनना चाहती है। वह वक्फ संपत्ति के संचालन में हस्तक्षेप करना चाहती है।