Dastak Hindustan

केदारनाथ में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,

रुद्रप्रयाग (केदारनाथ):- बारिश से क्षतिग्रस्त केदारनाथ के पैदल रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए जारी बचाव अभियान में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई17 हेलीकॉप्टर को भी शामिल किया गया है।अधिकारियों ने  कहा है कि सुबह एमआई17 के माध्यम से श्रद्धालुओं को गौचर हवाईपट्टी पर पहुंचाया गया है बुधवार रात अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण लिंचोली भीमबली घोड़ापड़ाव और रामबाड़ा सहित कई स्थानों पर रास्ते बुरी तरह खराब हो गये थे।

भारी बारिश के कारण भूस्खलन और मंदाकिनी नदी में बाढ़ से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली में 20-25 मीटर का मार्ग बह गया था जिससे वहां श्रद्धालु फंस  गये थे। हालांकि अधिकारियों ने  बताया है कि सभी श्रद्धालु अब सुरक्षित हैं।उन्होंने कहा है कि फंसे हुए लोगों तक खाने के 5000 पैकेट पहुंचाए जा चुके हैं।

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा फिलहाल के लिए रोक दी गयी है।  रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की तरफ से गुरुवार को यात्रियों को एक परामर्श जारी कर  बताया गया था कि केदारनाथ दर्शन के लिए रुद्रप्रयाग तक पहुंचे तीर्थयात्री फिलहाल जहां पर हैं वहीं पर सुरक्षित रहें और अभी अपनी केदारनाथ धाम यात्रा को रोक दे परामर्श में बताया गया था कि इस समय सोनप्रयाग से आगे मोटरमार्ग और पैदल मार्ग की स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है।और रास्ते सही होने  के संबंध में सूचना बाद में दी जाएगी।

ऐसी ही अन्य ख़बरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *