Dastak Hindustan

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त इंद्रेश चौहान को किया गिरफ्तार

सिंधोरा (वाराणसी): स्थानीय पुलिस ने सोमवार की दोपहर पाक्सो एक्ट के वांछित आरोपित को बेन गांव के तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष कुमार ने बताया कि आरोपित पर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था। वह फरार चल रहा था। उप निरीक्षक अखिलेश सोनकर, सुनील चौहान आदि पुलिस कर्मी शामिल थे। थाना सिंधोरा पुलिस टीम द्वारा इस अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसे हिरामनपुर तिराहे से गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की। इंद्रेश चौहान बीरबल चौहान का पुत्र था जो शहर वाराणसी के ग्राम बड़ौना थाना सिंधोरा का रहने वाला है। गिरफ्तारी के समय थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह तथा उप निरीक्षक भावेश कुमार सिंह मौजूद रहे। हेड कॉन्स्टेबल माधवानंद सिंह तथा कॉन्स्टेबल प्रभात यादव भी गिरफ्तारी स्थल पर मौजूद रहे। अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी बताई जा रही है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *