मथुरा (उत्तर प्रदेश):- आगामी त्योहारों और इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग करने वाले मुकदमों की सुनवाई को बरकरार रखने के बाद पुलिस कर्मियों ने मथुरा में फ्लैग मार्च निकाला। मथुरा के एडिशनल SP सिटी अरविंद कुमार ने कहा कि आने वाले त्योहारों में भारी भीड़ आती है और VIP मूवमेंट भी होती है ऐसे में हमने मार्ग का जायजा लिया और फ्लैग मार्च किया। जनसभा और हाईकोर्ट के फैसले को ध्यान में रखते हुए हमने यहां का दौरा किया है।
मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने सावन शिवरात्रि को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर बताया कि आज हवाई सर्वेक्षण कर हम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जा रहे हैं। आज सावन शिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में भीड़ रहेगी। ऐसे में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी।
वहीं कल कृष्ण जन्मभूमि मामले पर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि 4 महीने तक सुनवाई करने के बाद आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद की याचिका खारिज कर दी है। शाही ईदगाह मस्जिद का तर्क था कि ये मुकदमा पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम 1991 के तहत वर्जित है। 5 कानून उन्होंने बताए थे। इसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा है कि ये चलने योग्य मुकदमा है। अगली सुनवाई 12 अगस्त है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के सर्वे के आदेश पर जो रोक लगाई है उसे हटाने की मांग करेंगे।