लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे बार-बार खटाखट खटाखट जैसे योजना के माध्यम से जनता को धोखा दे सकें। मैं कह सकता हूं कि ये सरकार चलेगी। मजबूती के साथ चलेगी और प्रदेश के अंदर ट्रांसफॉर्म करने के अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी। कल की गोमती नगर की घटना में भी हमने जवाबदेही तय की है। महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च महत्व रखता है। अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा।
वर्ष 2027 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में सपा ‘सफा चट’ होने जा रही है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस के ‘एक लाख रुपये के बॉण्ड’ का हिसाब मांगेगी। आदित्यनाथ ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर शब्दबाण छोड़े और पंचतंत्र की एक कथा का जिक्र करते हुए अगले चुनावों के संदर्भ में कहा कि ‘काठ की हंडिया’ बार-बार नहीं चढ़ेगी।
यह काठ की हंडिया बार-बार नहीं चढ़ने वाली है। उसका समय पूरा हो गया है। मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी या कांग्रेस को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वह बार-बार खटाखट जैसी योजना के माध्यम से जनता को धोखा दे सकेगी। संविधान का गला घोंटने वाले लोग कहते थे कि मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) तीसरी बार आएंगे तो संविधान समाप्त कर देंगे। मोदी जी तो 10 वर्षों से सत्ता में हैं। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का जितना सम्मान मोदी जी ने किया है उतना किसी और ने नहीं किया। उनके स्मारकों के तौर पर पंच तीर्थ का निर्माण किया।